बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान स्कूल से हटाया कब्जा

बीडीओ ने निरीक्षण के दौरान स्कूल से हटाया कब्जा

By Akarsh Aniket | October 30, 2025 8:19 PM

हरिहरगंज. प्रखंड के खड़गपुर पंचायत अंतर्गत भांवर, कटकोम्बा, खड़गपुर सहित कई गांवों का गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पारितोष प्रियदर्शी ने निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की.लाभुकों को पीएम आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही खड़गपुर स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय का जायजा लिया और विद्यालय प्रबंधन को कई दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर भांवर गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कमरा को एक व्यक्ति ने वर्षों से कब्जा किया है. जिसे बीडीओ ने मुक्त कराया. मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजीत कुमार, सत्येंद्र मेहता सहित कई पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता बरकरार रखना उनकी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है