अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव के साथ मारपीट

अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव के साथ मारपीट

By Akarsh Aniket | October 26, 2025 8:22 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिला वार एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव के साथ लेस्लीगंज पुलिस द्वारा की गयी दुर्व्यवहार की घटना पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के सम्मान पर हमला किया गया है. महासचिव श्री पांडेय ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली खराब हो रही है. पहले आम जनता पुलिस की ज्यादती झेलती थी, अब अधिवक्ता भी इससे अछूते नहीं रह गये है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के सजग प्रहरी होते हैं, जो न्याय की रक्षा के लिए कार्य करते हैं, लेकिन अधिवक्ता के साथ दुव्यहार किया जाना गंभीर बात है. श्री पांडेय ने कहा कि लेस्लीगंज थाना में पदस्थापित एएसआइ पर पलामू पुलिस अधीक्षक द्वारा शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गयी, तो पलामू बार एसोसिएशन आंदोलनात्मक रुख अपनाने को बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके साथ की गयी किसी भी प्रकार की ज्यादती को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव एक मामले में लेस्लीगंज थाना गये थे, तभी वहां तैनात एक एएसआइ ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना से अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है