गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By Akarsh Aniket | November 6, 2025 9:28 PM

मेदिनीनगर. छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव में पांच जून 2020 को 40 वर्षीय सीता भुईयां की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान गुरुवार को बाघमारा गांव के चितरंजन यादव को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मृतक सीता भुइयां के भाई नरेश भुईयां ने घटना से संबंधित छतरपुर में मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि हत्या के कुछ दिन पूर्व बिजली तार खींचने को लेकर मृतक व आरोपी के बीच विवाद हुआ था. इसी को लेकर आरोपी चितरंजन यादव ने रात्रि में सीता भुईयां के घर पहुंचकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. शव को छुपाने के उद्देश्य से सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी चिंतरंजन यादव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि हत्या कर शव को उसके द्वारा छुपाया गया था. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का पूर्व से अपराधिक इतिहास भी रहा है. छापामारी में पुलिस अवर निरीक्षक सुशील उरांव,अनिल कुमार रजक, घनश्याम मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार सहित कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है