810 लाभुकों को मिलेगा पीएम कुसुम योजना का लाभ
डीडीसी शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में पीएम कुसुम योजना के तहत लाभुक चयन समिति की बैठक हुई.
मेदिनीनगर. डीडीसी शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में पीएम कुसुम योजना के तहत लाभुक चयन समिति की बैठक हुई. इस योजना के तहत लाभुकों को सोलर पंप सेट दिया जाना है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच कर 810 योग्य लाभुकों का सूची तैयार किया गया और उसे समिति ने अनुमोदित की. बैठक में बताया गया कि समिति ने इस योजना का लाभ देने के लिए जिन योग्य लाभुकों का चयन कर अनुमोदित किया है, उसे जेडरा के निदेशक के पास भेजा जायेगा. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2024 में जेडरा निदेशक ने इस योजना के लिए 524 ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुआ था. इसमें से 347 आवेदन सही पाया गया.आवेदकों की जांच के लिए प्रखंडों में भेजा गया था. लेकिन अभी तक 189 लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसे समिति ने अनुमोदित किया. इसी तरह वर्ष 2025 में 725 ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुआ था. जिला स्तर पर 576 आवेदन सही पाया गया. इसकी जांच के लिए आवेदन को प्रखंड में भेजा गया था. जिसमें से 285 आवेदन को अनुमोदित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
