सुल्तानी घाटी के पास बस में लूट

सुल्तानी घाटी के पास बस में लूट छतरपुर(पलामू). छतरपुर-औरंगाबाद मार्ग पर सुल्तानी घाटी के बटाने मोड़ के पास बस लूट की घटना हुई. यह घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जाती है. अजमेर शरीफ से वापस हो रही रश्मी बस (बीआरओ-2 क्यू-6786) में लूट हुई. इस संबंध में चिरू के इम्तेयाज अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:37 PM

सुल्तानी घाटी के पास बस में लूट छतरपुर(पलामू). छतरपुर-औरंगाबाद मार्ग पर सुल्तानी घाटी के बटाने मोड़ के पास बस लूट की घटना हुई. यह घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जाती है. अजमेर शरीफ से वापस हो रही रश्मी बस (बीआरओ-2 क्यू-6786) में लूट हुई. इस संबंध में चिरू के इम्तेयाज अली ने बताया कि चार-पांच की संख्या में युवकों ने बटाने मोड के पास बस को रूकवाया. सभी युवक बस पर सवार हो गये और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे. इसके बाद नकद सहित एक लाख रुपये का आभूषण लूट लिया, जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. उसने बताया कि इस घटना में पटखाही के सदाम अंसारी का हाथ है. सद्दाम उसी बस में सवार था. अजमेर शरीफ से आने के क्रम में सद्दाम के साथ उसकी कहा-सुनी हुई थी. उसने देख लेने की धमकी दी थी.