22 बेटिकट यात्री पकड़ाये
मेदिनीनगर. सोमवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर विभिन्न यात्री ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना टिकट के यात्रा कर रहे 22 लोग पकड़े गये. सभी से जुर्माने के रूप में 3504 रुपया वसूला गया. अभियान में बीएन पांडेय, डी कुमार, आरपी सिन्हा शामिल थे. बताया गया कि आगे भी यह अभियान जारी […]
मेदिनीनगर. सोमवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर विभिन्न यात्री ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना टिकट के यात्रा कर रहे 22 लोग पकड़े गये. सभी से जुर्माने के रूप में 3504 रुपया वसूला गया. अभियान में बीएन पांडेय, डी कुमार, आरपी सिन्हा शामिल थे. बताया गया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.टेंपो पलटा,महिला जख्मीचैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव के पास रविवार की रात टेंपो पलटने से महिला जख्मी हो गयी. महिला का नाम सुचिता टोप्पनो है. वह टेमराई गांव की रहने वाली है. इस घटना में उसकी बहन को भी चोट लगी है. दोनों टेंपो पर मेदिनीनगर से वापस अपने घर जा रहे थे. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.सड़क दुर्घटना में घायलचैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह के कुटी गांव का चंदन पाल सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
