11 परीक्षा केंद्रों पर 5940 परीक्षार्थी होंगे शामिल

हुसैनाबाद : झारखंड अधिविद परिषद द्वारा आयोजित नवम बोर्ड की परीक्षा 21 से शुरू होगी.हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र से इस परीक्षा में 5940 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए हुसैनाबाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि हुसैनाबाद में सात, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2020 11:37 PM

हुसैनाबाद : झारखंड अधिविद परिषद द्वारा आयोजित नवम बोर्ड की परीक्षा 21 से शुरू होगी.हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र से इस परीक्षा में 5940 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इसके लिए हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी देते हुए हुसैनाबाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि हुसैनाबाद में सात, जिसमें शहीद भगत सिंह कॉलेज ,बक्शी उवि ,प्लस टू बालिका उवि ,रामवि ,उर्दू मवि ,सरस्वती शिशु मंदिर ,हार्वे उवि तथा हैदरनगर में तीन जिसमें प्लस टू आरके उवि ,बालिका उवि व रामवि हैदरनगर के अलावा मोहम्मदगंज में स्त्रोनत उवि को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त के लिए सात सीएस, सात मजिस्ट्रेट व 198 वीक्षकों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार अनुमंडल के सभी विद्यालयों के नवम के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा में हुसैनाबाद -3941,हैदरनगर-1999 व मोहम्मदगंज-341 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे.

Next Article

Exit mobile version