बकाये वेतन भुगतान की लगायी गुहार

हरिहरगंज : थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदारों ने दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक चार माह के बकाये वेतन भुगतान करने की गुहार हरिहरगंज सीओ से लगायी है. इस बाबत चौकीदार संघ के अध्यक्ष युगेश्वर राम, उदय राम, सरजू यादव, विजय राम, जगदीश राम, मिथिलेश राम सहित कई चौकीदारों का कहना है कि वेतन मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 12:54 AM

हरिहरगंज : थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदारों ने दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक चार माह के बकाये वेतन भुगतान करने की गुहार हरिहरगंज सीओ से लगायी है. इस बाबत चौकीदार संघ के अध्यक्ष युगेश्वर राम, उदय राम, सरजू यादव, विजय राम, जगदीश राम, मिथिलेश राम सहित कई चौकीदारों का कहना है कि वेतन मद का आवंटन हरिहरगंज अंचल कार्यालय को प्राप्त है.

इसके बाद भी क्षेत्र के 14 चौकीदारों को वेतन नहीं दिया गया. जबकि अभी भी चार माह का वेतन भुगतान की प्रतीक्षा में हैं. बताया कि कई चौकीदारों के घर होली, रामनवमी, छठ व्रत बीत जाने के बावजूद वेतन नहीं मिल पाया है.