भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक, जनमुद्दों पर होगा आंदोलन तेज

मेदिनीनगर : सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय रेड़मा में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शमसुद्दीन अंसारी ने की.संचालन जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने किया. बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है. महंगाई व भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 12:48 AM
मेदिनीनगर : सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय रेड़मा में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शमसुद्दीन अंसारी ने की.संचालन जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने किया. बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है. महंगाई व भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है.
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया गया. भ्रष्टाचार समाप्त करने के बदले राफेल घोटाला व बैंक का पैसा लेकर भागने वाले को छूट दी गयी. इस तरह भाजपा सरकार गरीब किसानों के हितों की बजाये कॉरपोरेट व पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है
.जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि पलामू जिले में बारिश नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसानों के खेत में लगे फसल सूखने लगे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार व प्रशासन को चाहिए कि सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर पलामू में राहत कार्य तेज किया जाये. बैठक में भ्रष्टाचार, मजदूरों के पलायन व जमीन संबंधित मामलों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि इन सभी मुद्दों को लेकर 30 अक्तूबर को नौडीहा बाजार, 26 अक्तूबर को रामगढ़, दो नवंबर को चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
भूमि सुधार कानून एवं भूमि हदबंदी कानून को लागू कराने को लेकर 27 नवंबर को किसान मजदूर राजभवन मार्च करेंगे और राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा जायेगा.बैठक में नौजवान संघ के जिला सचिव चंद्रशेखर तिवारी, जितेंद्र सिंह, मनाजरूल हक, रामनंदन विश्वकर्मा, सुरेश ठाकुर, भोला सिंह, ललन सिन्हा, सुषमा मुरमा, चलितर भुइयां, रामजन्म राम, राजेंद्र बैठा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version