स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर युवाओं ने निकाली साइकिल रैली
झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर रविवार को महेशपुर प्रशासन की ओर से साइक्लोंथान का आयोजन किया गया
प्रतिनिधि, महेशपुरझारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर रविवार को महेशपुर प्रशासन की ओर से साइक्लोंथान का आयोजन किया गया. यह साइकिल रैली महेशपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर से निकलकर भगत सिंह चौक, आंबेडकर चौक होकर पुनः प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंची. इसका उद्देश्य युवाओं में झारखंड की संस्कृति और पर्यटन स्थलों के बारे में जागरूक करना है. महेशपुर बीडीओ डॉ सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि झारखंड की धरती ने हमें बहुत कुछ दिया है. अब हमारी बारी है. इसे गौरव दिलाने की. झारखंड का आने वाला 25 वर्ष युवाओं के हाथ में होगा. इस अवसर पर साइकिल रैली में शामिल कर्मी व युवाओं को अपने अनुभव साझा किया गया. मौके पर बीडीओ के अलावे के एइ उत्तम वैध, जेइ रंजीत मंडल, गौरव तिवारी, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
