आपके द्वार. शिविर में आवेदकों की लगी भीड़

महेशपुर, रामपुर, जयपुर, धर्मखांपाड़ा, भेंटाटोला, असकन्धा और शिवरामपुर पंचायतों में सेवा अधिकार सप्ताह के अंतर्गत "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार " कार्यक्रम आयोजित किया गया। महेशपुर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे, जहाँ लोगों की समस्याओं पर आवेदन लिए गए। कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया, जबकि बाकी आवेदन प्रखंड स्तर पर निपटाए जाएंगे। इस मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, एमओ फकरे आजम, सीडीपीओ नीलू रानी, एई उत्तम वैध, नीरज कुमार, देवाशीष दास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2025 5:55 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर. रामपुर, जयपुर, धर्मखांपाड़ा, भेंटाटोला, असकन्धा और शिवरामपुर पंचायत में सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ. महेशपुर बीडीओ डॉ सिद्धार्थ शंकर यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. शिविर में विभागीय स्टॉल लगे, जहां लोगों की समस्याओं पर आवेदन लिये गये. कई समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया और शेष आवेदन प्रखंड स्तर पर प्रक्रिया के तहत निपटाए जायेंगे. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, एमओ फकरे आजम, सीडीपीओ नीलू रानी, एई उत्तम वैध, नीरज कुमार, देवाशीष दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है