बंगाल के डीजल टैंकरों के खिलाफ एसपी से लिखित शिकायत

पाकुड़ जिले के पेट्रोल पंप मालिकों ने एसपी निधि द्विवेदी को लिखित शिकायत दी है कि पश्चिम बंगाल से आ रहे डीजल टैंकरों के कारण जिले के पंप मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और राज्य को राजस्व घाटा हो रहा है। उन्होंने इन टैंकरों के जिला में प्रवेश पर रोक लगाने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में आदित्य भगत, देवनाथ भगत, सुनिल कुमार भगत, दीपक कुमार, राकेश सिंह सहित कई अन्य पेट्रोल पंप मालिक शामिल थे। यह शिकायत गुरुवार को एसपी कार्यालय में सौंपा गया।

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2025 6:37 PM

संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ जिले के पेट्रोल पंप मालिकों ने पश्चिम बंगाल से डीजल लेकर पाकुड़ जिले में आने वाले टैंकरों के खिलाफ एसपी निधि द्विवेदी को लिखित शिकायत की है. गुरुवार को एसपी कार्यालय में सौंपे गए आवेदन पत्र में पेट्रोल पंप मालिकों ने उल्लेख किया है कि पश्चिम बंगाल से आ रहे डीजल टैंकर पाकुड़ जिले में डीजल सप्लाई करते हैं, जिससे जिले के डीजल पंप मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. साथ ही इससे राज्य को भी राजस्व का नुकसान होता है. पेट्रोल पंप मालिकों ने पश्चिम बंगाल से आने वाले डीजल टैंकरों के पाकुड़ जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि जिले के डीजल पंप मालिकों और राज्य को राजस्व का नुकसान न हो. आवेदन में आदित्य भगत, देवनाथ भगत, सुनिल कुमार भगत, दीपक कुमार, राकेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है