Pakur Crime News: पाकुड़ में महिला की गला काट कर हत्या, बेडरूम में मिले शव से आने लगी थी दुर्गंध

पोलिना की पहली शादी 15 साल पहले हरिपुर ग्राम के सीलू किस्कू से हुई थी. उससे 15 वर्षीय पुत्र जीत किस्कू है. पहले पति की मृत्यु के बाद पोलिना ने कांकजोल गांव के मुन्ना मुर्मू से दूसरी शादी रचाई. इससे तीन बेटियाें का जन्म हुआ, लेकिन आपसी तालमेल में खटास आने के कारण दूसरे पति से पोलिना का तलाक हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 2:38 AM

Pakur Crime News: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तालवा गांव में एक महिला की गला काट कर हत्या कर दी गयी है. महिला का शव उसके घर के बेडरूम से बरामद किया गया है. पाकुड़िया पुलिस ने मृतका पोलिना मरांडी (32 वर्ष) का शव शुक्रवार को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है. पोलिना अपने घर में अकेले रहती थी. उसकी हत्या के तीन-चार दिन बाद जब शव से दुर्गंध फैलने लगी, तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पोलिना के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं. हत्या में उपयोग किया गया एक हसुआ भी बेडरूम से पुलिस ने बरामद किया है.

पोलिना की हुई थी दो शादी

मिली जानकारी के अनुसार, पोलिना की दो शादी हुई थी. पहली शादी 15 साल पहले हरिपुर ग्राम के सीलू किस्कू से हुई थी. उससे एक 15 वर्षीय पुत्र जीत किस्कू है. पहले पति की मृत्यु के बाद पोलिना ने कांकजोल गांव के मुन्ना मुर्मू से दूसरी शादी रचायी. इससे तीन बेटियाें का जन्म हुआ, लेकिन आपसी तालमेल में खटास आने के कारण दूसरे पति से पोलिना का तलाक हो गया. वह तालवा पावर हाउस के पास घर बनाकर अकेले रहती थी. पोलिना के बेटे और तीन बेटियां एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ते हैं. पोलिना जड़ी-बूटी बेचती थी.

Also Read: झारखंड : रविवार को बेटे की होनी थी सगाई, रात में लगा दी दुकान में आग, पाकुड़ के हिरणपुर के इस घटना को पढ़ें

पाकुड़िया थाना के प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि मृतका पोलिना मरांडी का शव उसके तालवा गांव स्थित निजी आवास के बेडरूम में मिला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने तीन-चार दिन पहले ही उसकी हत्या कर शव को बिस्तर पर पड़ा छोड़ दिया. इसकी जांच की जा रही है. हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: झारखंड : तिलका मांझी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में पाकुड़ के सिंगारसी-अमड़ापाड़ा रोड घंटों जाम

Next Article

Exit mobile version