ठंड की आहट से शहर में सजने लगे हैं कंबलो की दुकानें
पाकुड़. शहर समेत आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
प्रतिनिधि, पाकुड़. शहर समेत आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. तापमान में गिरावट देखी जा रही है. रात के समय में तापमान में गिरावट होने की वजह से शहर समेत आसपास के लागों को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. लोग हल्के ऊनी वस्त्र पहनना शुरू कर दिए हैं. इसे देखते ही व्यापारियों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिला मुख्यालय के कोर्ट परिसर, भगतपाड़ा, बैंक कालोनी समेत शहर के अन्य जगहों पर दुकानें सज चुकी है. ये दुकान सजाने वाले कुछ स्थानीय लोग रहते हैं तो कुछ अन्य राज्यों से आकर प्रत्येक वर्ष ठंड के आगमन पर दुकान लगातें हैं. स्थानीय दुकानदार सूरज कुमार ने बताया कि हमलोग करीब सात वर्षों से ठंड के मौसम में ऊनी कपड़ों की दुकान लगाते आ रहे हैं. पानीपत, सोनीपत, लुधियाना समेत अन्य जगहों से कंबल मंगाया जाता है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कंबल की कीमत में 50 से 100 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. वर्तमान में 150 रुपये से लेकर 3600 सौ रुपये तक का कंबल है, लेकिन ग्राहक पुराने दाम पर ही कंबल की मांग कर रहे हैं. बताया कि वर्तमान में नाम मात्र के ग्राहक दुकान पहुंच रहे हैं. उम्मीद है कि ठंड बढ़ने के साथ ग्राहक कंबल की खरीदारी के लिए आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
