चार दिनों की बारिश से बांसलोई नदी का बढ़ा जलस्तर

पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बीते चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां एक तरफ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2025 5:49 PM

16 जुलाई फोटो संख्या- 06, 07 कैप्शन- उफनती हुई बांसलोई नदी संवाददाता, पाकुड़ अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बीते चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां एक तरफ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बांसलोई नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई महीनों बाद हुई बारिश से नदी में बढ़े जलस्तर को देखकर ग्रामीण रोमांचित हो रहे हैं. वहीं, नदी में पल रही विभिन्न प्रजातियों के मछलियों को पकड़ने के लिए मछुआरे जाल लेकर नदी की ओर जाते देखे गए. बारिश से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बह रही सहायक नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है. क्षेत्र की छोटी सहायक नदियों का जल और पहाड़ी क्षेत्र से उतरने वाले बरसात का पानी जाकर बांसलोई में मिल जाता है, जिससे बांसलोई का जलस्तर बढ़ जाता है. बांसलोई नदी के बढ़े जलस्तर को निहारने पहुंचे ग्रामीण नदी किनारे चट्टानों पर खड़े होकर बढ़े जलस्तर को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए. वहीं कई लोग सेल्फी लेते देखे गए. ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई वर्षों से बालू माफियाओं ने प्रखंड की जीवनधारा कही जाने वाली बांसलोई नदी से बालू का उठाव कर इसके अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है. आजकल नदी में बालू लगभग खत्म हो गए हैं. वहीं नदी में बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं. कहा कि इस वर्ष हुई बरसात से नदी में फिर से बालू आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है