मोहनपुर विद्यालय में वोकेशनल की हो पढ़ाई : जप उपाध्यक्ष

पढ़ाई को लेकर झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को पत्राचार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2025 5:57 PM

संवाददाता, पाकुड़हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर गांव स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में कक्षा 11 में वोकेशनल विषय की पढ़ाई को लेकर भारत सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव व झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को पत्राचार किया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि वोकेशनल विषय जैसे आइटी, फाइन आर्ट, हेल्थ और हाइजीन जैसे विषय की पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से क्षेत्र के स्थानीय छात्र वॉकेशनल विषय की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. वोकेशनल की पढ़ाई से वंचित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि 19 जून को मोहनपुर उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय में वॉकेशनल विषय की पढ़ाई से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्राचार किया था. पर कोई फलाफल प्राप्त नहीं हुआ. उन्होंने छात्रहित में मोहनपुर उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय में वोकेशनल विषय की पढ़ाई शुरु करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है