खेती में करें आधुनिक यंत्र का इस्तेमाल, बढ़ेगी पैदावार : स्ट्रीफन

विधायक स्टीफन मरांडी ने रविवार को पाकुड़िया में किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2025 6:34 PM

कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत अनुदान पर बंटे कृषि यंत्र प्रतिनिधि, पाकुड़िया विधायक स्टीफन मरांडी ने रविवार को पाकुड़िया में किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण किया. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने किसानों के बीच पॉवर टीलर का वितरण किया. राज्य योजना अंतर्गत कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत व्यक्तिगत कृषकों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों का वितरण किया गया. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने विधानसभा अंतर्गत दो कृषकों को पॉवर टीलर का वितरण किया. इस दौरान भूमि संरक्षण विभाग के एसीओ सूचित एक्का, सुपरवाइजर गौतम कुमार, पाकुड़िया बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे. इस दौरान विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा अनुदान में प्राप्त कृषि यंत्र से कृषक खेती कर लाभ उठाये. उन्होंने कहा कि खेती में आधुनिक यंत्र का इस्तेमाल करें. कम लागत में बेहतर खेती होगी. पैदावार भी बढ़ेगी. प्राप्त यंत्र किसी भी कीमत में दूसरे को नहीं बेंचे. सरकार द्वारा कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध कराया गया है. किसान यंत्र का लाभ उठाये और अपनी आय को बढ़ायें. झारखंड सरकार कृषकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही है. योजनाओं का लाभ कृषक अवश्य लें. मौके पर अशोक भगत, मंजर आलम, हारुण रशीद, बिश्वाजीत दास, नेजाम अंसारी, नासिर दहित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है