दो टोटो टकराये, एक गंभीर रूप से घायल

दो टोटो टकराये, एक गंभीर रूप से घायल

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2025 5:31 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. रविवार सुबह करीब 10 बजे पाकुड़िया-महेशपुर मुख्य सड़क पर सलगापाड़ा के पास दो टोटो की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नीमडांगा निवासी लखन देहरी (पिता – बिसु देहरी) महेशपुर से टोटो में घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित टोटो से उनकी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों टोटो क्षतिग्रस्त हो गये. लोगों ने लखन देहरी को पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. उन्हें दाहिने हाथ, कंधे और बाएं पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, और उन्होंने प्रशासन से सख्त यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है