अवैध लॉटरी व शराब की बिक्री के आरोप दो लोग गिरफ्तार

पाकुड़. पुलिस ने मालपहाड़ी ओपी अंतर्गत बहिरग्राम मोड़ के पास मंतोष चाय-अंडा दुकान में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 6:38 PM

पुलिस ने मालपहाड़ी ओपी के बहिरग्राम मोड़ के पास की छापेमारी संवाददाता, पाकुड़. पुलिस ने मालपहाड़ी ओपी अंतर्गत बहिरग्राम मोड़ के पास मंतोष चाय-अंडा दुकान में छापेमारी की. इस दौरान प्रतिबंधित लॉटरी के साथ शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार मंतोष साहा को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में प्रतिबंधित अवैध लॉटरी की खरीद-बिक्री के खिलाफ छापेमारी को लेकर टीम का गठन किया गया है. टीम ने मंतोष साहा के पास से प्रतिबंधित लॉटरी के साथ-साथ दुकान से शराब (बीयर) की बोतलें भी बरामद की. इसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया. इसी क्रम में बनपाड़ा में भी छापामारी की गयी. एक अपाची बाइक चालक पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा, जिसे शक के आधार पर पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप साहा उर्फ बप्पी साहा बताया. इसकी तलाशी में प्रतिबंधित लॉटरी बरामद किया गया. इसके फोन को चेक करने पर इनके फोन की गैलरी में कई सारे लॉटरी के फोटो पाये गये, जो अन्य कई लोगो को व्हाट्सअप के माध्यम से भेजा गया था, जिससे प्रतीत होता है कि ये लगातार प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार करता है, जिसके आधार पर उसे भी गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है