आदिवासी सेंगेल अभियान ने विधायकों का पुतला दहन किया

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक पर आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 28 आदिवासी विधायक, पांच सांसद और दो सामान्य सीटों के विधायकों का पुतला दहन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | October 11, 2025 4:53 PM

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक पर आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 28 आदिवासी विधायक, पांच सांसद और दो सामान्य सीटों के विधायकों का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पाकुड़ जिलाध्यक्ष लोबिन मरांडी ने किया. सेंगेल के साहिबगंज जोनल हेड सनातन हेंब्रम ने कहा कि झामुमो सरकार वोट बैंक की राजनीति के तहत कुर्मी समाज को आदिवासी दर्जा देने की कोशिश कर रही है, जो असली आदिवासी समाज के अस्तित्व पर खतरा है. उन्होंने चेतावनी दी कि आवश्यकता पड़ने पर आदिवासी विधायकों के आवास का घेराव भी किया जायेगा. मौके पर मदन मुर्मू, सोलेमान किस्कू, दिनेश सोरेन, मकु टुडू, फिलिप सोरेन, रस्का टुडू, अमीन टुडू, सोय लेन हेंब्रम, शामलाल मुर्मू, कुब राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है