शिविर में रक्तदान करने वालों को मिले प्रमाण पत्र

पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, डॉ अभय सराफ और डॉ मंजर आलम ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में सरकारी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, कॉफी कप, फल और एनर्जी ड्रिंक प्रदान किए गए। डॉ अभय सराफ ने बताया कि जिले के कई मरीजों को नियमित रक्त की आवश्यकता होती है, इसलिए रक्तदान से उनकी मदद की जा सकती है, और लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की। मौके पर डॉक्टर गंगा शंकर शाह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2025 5:47 PM

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में सोमवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, डॉ अभय सराफ और डॉ मंजर आलम ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में सरकारी विभागों के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, कॉफी कप, फल और एनर्जी ड्रिंक प्रदान किए गए. डॉ अभय सराफ ने कहा कि जिले में कई मरीजों को नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है, इसलिए रक्तदान से उनकी मदद संभव है. उन्होंने लोगों से आगे आकर इसमें भाग लेने की अपील की. मौके पर डॉ गंगा शंकर शाह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है