शराब की बिक्री पर पूरी तरह रहेगा प्रतिबंध

मकर संक्रांति पर 14 से होने वाले सिदपुर गर्मकुंड मेला को लेकर शांति समिति में विमर्श किया.

By BINAY KUMAR | January 9, 2026 9:20 PM

पाकुड़िया. मकर संक्रांति के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सिदपुर गर्मकुंड परिसर में लगने वाले प्रसिद्ध गरमपानी मेले को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को मेला शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी और पुलिस इंस्पेक्टर प्रयाग दास ने संयुक्त रूप से की. बैठक में मेला कमेटी के सभी सदस्य और प्रखंड के गणमान्य लोग मौजूद थे. पुलिस इंस्पेक्टर प्रयाग दास ने कहा कि मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी को सहयोग करना होगा. किसी अफवाह में नहीं आना चाहिए और अशांति फैलाने वाले तत्वों पर मेला वॉलंटियर टीम नजर रखेगी. किसी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही हल करने का प्रयास किया जाएगा. बैठक में मेला कमेटी ने ठंड को देखते हुए अलाव, शुद्ध पेयजल, अग्निशमन वाहन और मेडिकल कैंप की पर्याप्त व्यवस्था की मांग की. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता जतायी. ग्राम प्रधान सेकेन मुर्मू, मुखिया ललिता टुडू और अन्य ने मेला परिसर तक आने-जाने के रास्ते सुगम बनाने की अपील की. बीडीओ ने बताया कि सिदपुर गर्मकुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और आरईओ पथ तक संपर्क मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा. मेला परिसर में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और मेला वॉलंटियर टीम आईडी कार्ड पहनकर शांति व्यवस्था की निगरानी करेगी. पुलिस सुरक्षा प्रहरी भी मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे ताकि मेला सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है