गढ़बाड़ी गांव के दो नारायण मंदिरों में चोरी की वारदात
महेशपुर थाना क्षेत्र के गढ़बाड़ी गांव में दो नारायण मंदिरों में चोरों ने ताला तोड़कर भगवान की आभूषण चोरी कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की है। मंदिर के पुजारी ने शनिवार सुबह ताला टूटा और आभूषण गायब पाया। चोरी गई वस्तुओं में मुकुट, जेनव, माला और बांसुरी शामिल हैं। शुकु मिश्रा, जिनके निजी मंदिर में चोरी हुई, ने थाने में लिखित आवेदन दिया। महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा और टीम ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर ग्रामीणों और पुजारी से पूछताछ की। पुलिस घटना को गंभीरता से जांच रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।
प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर थाना क्षेत्र के गढ़बाड़ी गांव के दो अलग-अलग नारायण मंदिरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. गढ़बाड़ी गांव स्थित सार्वजनिक नारायण मंदिर और गांव के ही शुकु मिश्रा के निजी मंदिर में बीते शुक्रवार देर रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान की आभूषण लेकर भाग गये. सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने थाने के एएसआई रोहित भंडारी सहित दलबल के साथ मिलकर शनिवार की सुबह मंदिर में पहुंचकर मामले की हर बारीकियों से छानबीन की. साथ ही उन्होंने आसपास के ग्रामीणों और मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की. गढ़बाड़ी गांव के शुकु मिश्रा ने बताया कि वे अपने निजी काम से रांची गए हुए थे और आज ही रांची से लौटकर घर आए हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी लतिकान्त झा ने शुक्रवार शाम को भी रोज की तरह आरती कर मंदिर में ताला लगाया था और फिर पुजारी घर चले गए थे. घटना देर रात की बताई जा रही है. जब शनिवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए पुजारी मंदिर का मुख्य दरवाजा खोलने गए तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है. मंदिर के अंदर जाकर देखा तो भगवान नारायण के मुकुट, जेनव, माला और बांसुरी गायब थे. इसके बाद पुजारी गांव के ब्राह्मणटोला स्थित दूसरे सार्वजनिक नारायण मंदिर भी गए, जहां उन्होंने देखा कि उस मंदिर का ताला भी टूटा हुआ था और नारायण भगवान के मुकुट, बांसुरी, माला सहित कई अन्य आभूषण गायब थे. शुकु मिश्रा ने इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन भी दिया है. महेशपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
