यूटीआरसी की बैठक में पांच बंदियों की रिहाई की अनुशंसा

पाकुड़. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष दिवाकर पांडे की अध्यक्षता में विचाराधीन कैदियों से संबंधित यूटीआरसी (अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी) की पहली बैठक गुरुवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 5:47 PM

संवाददाता, पाकुड़. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष दिवाकर पांडे की अध्यक्षता में विचाराधीन कैदियों से संबंधित यूटीआरसी (अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी) की पहली बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, डालसा के सचिव रूपा बंदना किरो शामिल हुईं. बैठक में विचाराधीन कैदियों के ट्रायल समेत अन्य कई बिंदु की समीक्षा की गयी. पीडीजे दिवाकर पांडे ने जेल में बंद कैदियों को कुल 16 कैटेगरी में से 2 कैटेगरी में जेल से मुक्त कराने को लेकर तीन कैदी व 70 साल से ज्यादा उम्र के दो बंदी की पहचान कर उसे समिति ने अनुशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है