बिशनपुर गांव के प्रधान टोला में नहीं बनी सड़क, ग्रामीण निराश
किसी भी तरफ से आने जाने के लिए सड़क नहीं बनी है. पक्की सड़क तो दूर मिट्टी मोरम का भी सड़क नहीं है.
500 मीटर पगडंडी के सहारे आवाजाही करने को मजबूर हैं लोग प्रतिनिधि, पाकुड़िया राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी प्रखंड की खजुडंगाल पंचायत के बिशनपुर गांव के प्रधान टोला में आजतक सड़क नसीब नहीं हो पायी है. प्रधान टोला में लगभग दर्जन से अधिक घर हैं. गांव में बसे लोग पुस्तैनी हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि बिशनपुर प्रधान टोला प्राथमिक विद्यालय से आंगनबाड़ी केंद्र तक गांव में अबतक सड़क नहीं है. गांव के किसी भी तरफ से आने जाने के लिए सड़क नहीं बनी है. पक्की सड़क तो दूर मिट्टी मोरम का भी सड़क नहीं है. लोग लगभग 500 मीटर पगडंडी के सहारे आवाजाही करते हैं. गर्मी के मौसम में मोटरसाइकिल घर तक जाता है. पर बरसात के मौसम में पैदल जाना मुश्किल हो जाता है. बरसात के मौसम में मरीजों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचना बड़ी चुनौती हो जाती है. मरीजों को खटिया या कंधे पर बैठाकर गांव से बाहर निकाला जाता है. बिशनपुर प्रधान टोला के जोबा सोरेन, प्रेमचंद हेंब्रम, धनवीटी टुडू, नरेश हेंब्रम, कलोनी मरांडी, मोनिका हेंब्रम ने बताया कि सड़क बनाने की गुहार स्थानीय प्रशासन के पास कई बार लगा चुके हैं. अब तक सड़क नहीं बनायी गयी है. गांव को जोड़ने वाली व गांव के अंतिम छोर पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र तक सड़क बन जाने से टोला के लोगों को सुविधा होगा. बरसात के समय में किसी भी प्रकार का वाहन इस गांव में प्रवेश नहीं कर पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
