बिहार में एआइएमआइएम की पांच सीटों में जीत पर पार्टी ने मनाया जश्न
एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष शमशाद आलम के नेतृत्व में गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
गांधी चौक पर जिलाध्यक्ष शमशाद आलम के नेतृत्व में बांटी गयी मिठाई प्रतिनिधि, पाकुड़बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एआइएमआईएम समर्थकों में उत्साह का माहौल है. पार्टी की जीत पर जिले के एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष शमशाद आलम के नेतृत्व में गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. पटाखे फोड़कर जीत का स्वागत किया. जिला अध्यक्ष शमशाद आलम ने कहा कि यह जीत जनता के भरोसे की जीत है. पार्टी आने वाले दिनों में विकास और जनहित के मुद्दों पर मजबूती से काम करेगी. गांधी चौक पर जुटे लोगों ने नारेबाजी करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को बधाई दी. भविष्य में बेहतर काम की उम्मीद जतायी. मौके पार्टी कार्यकर्ता पर इसाक शेख, तस्लीम आरिफ, हसन शेख, मो राज, मुकद्द आलम, मो महबूब आलम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
