नाइट गार्ड पर लगा छात्रों से मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
कित्ताझोर मोहल्ले में स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.
कित्ताझोर मोहल्ले स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय में मारपीट प्रतिनिधि, पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के कित्ताझोर मोहल्ले में स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सह नाइट गार्ड विनय मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पुलिस के अनुसार जांच में नाइट गार्ड के अत्यधिक शराब के सेवन की पुष्टि हुई है. मामले की जानकारी तब पता चला जब बच्चे किसी तरह अपनी जान बचाकर डीसी आवास पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों को घटना की सूचना दी. बच्चों से शिकायत की जानकारी मिलने पर डीसी मनीष कुमार ने प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन को मामले की जांच के लिए भेजा. डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर नाइट गार्ड को शराब के नशे में पाया और उसे हिरासत में ले लिया. नगर थाने में हुई जांच में उसके अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि हुई. वहीं, मामले की जानकारी डीसी को दी गयी. इसके बाद डीसी ने अंचल अधिकारी अरविंद बेदिया और नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी से विस्तृत जांच करवाई. प्रारंभिक जांच में विद्यालय में कई गड़बड़ियां पाई गयी है. सीओ व नगर प्रशासक के द्वारा बताया गया कि विद्यालय एक एनजीओ से संचालित है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच में कई गड़बड़ियां पाई गयी है. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जायेगी. मौके पर बच्चों ने प्रदर्शन करते हुए वार्डन, नाइट गार्ड के अलावा प्रिंसिपल को तत्काल विद्यालय से हटाने की मांग की है. मामले को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन ने बताया कि विद्यालय के गार्ड के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
