इग्नू में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक

पाकुड़ नगर. केकेएम कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में जनवरी 2026 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है.

By SANU KUMAR DUTTA | December 19, 2025 5:06 PM

पाकुड़ नगर. केकेएम कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में जनवरी 2026 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित है. इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ इंद्रजीत उरांव ने बताया कि जनवरी सत्र में अभ्यर्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर सहित कई पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं. स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं इतिहास जैसे विषयों में प्रवेश लिया जा सकता है. ग्रामीण विकास में डिप्लोमा एवं विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स में भी नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इग्नू के वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए पुनः नामांकन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है, ताकि उनका शैक्षणिक सत्र नियमित रह सके. उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट अथवा अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है