आवासीय विद्यालय में मारपीट मामले की जांच जारी
पाकुड़. अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय में गार्ड द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की जांच जारी है.
पाकुड़. कित्ताझोर में बटेश्वर सेवा संस्थान की ओर से संचालित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय में गार्ड द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की जांच जारी है. जानकारी के अनुसार, उक्त संस्थान को शोकॉज किया जा रहा है. आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का ने बताया कि जिले में उक्त संस्थान के द्वारा वर्ष 2006 से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. विद्यालय में गाड के द्वारा मारपीट सहित खान-पान को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी. मामले में जांच की जा रही है. उक्त संस्थान को शो काॅज किया जा रहा है. संस्थान की ओर से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई विभागीय स्तर से की जायेगी. वही मामले को लेकर सीओ कुमार अरविंद बेदिया ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. बता दें कि शनिवार की देर रात उक्त विद्यालय में नाइट गार्ड विनय मिश्रा के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया था. नगर थाने की पुलिस ने नाइट गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. हालांकि वर्तमान में गार्ड को बांड पर छोड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
