क्रिसमस को लेकर हाथीमारा चर्च सजधज कर तैयार

महेशपुर. क्रिसमस की तैयारियां हाथीमारा कैथोलिक चर्च में पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2025 4:57 PM

महेशपुर. क्रिसमस की तैयारियां हाथीमारा कैथोलिक चर्च में पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को क्रिसमस पर प्रार्थना सभा व अन्य कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रही. प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन पर चर्च में केक काटे जायेंगे. फादर हिलेरिमस टिग्गा ने बताया कि क्रिसमस मौके पर गुरुवार को यहां भव्य कार्यक्रम आयोजित हेंगे. प्रभु का जन्म उत्सव मनाया जायेगा. बताया कि ईसाई धर्म के लोगों के इस पर्व में अन्य धर्म व समुदाय के लोग भी खुशी पूर्व आकर भाग लेते हैं. कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में यहां सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. तैयारियों में चर्च के फादर हिलेरिमस टिग्गा के अलावा भी कई फादर लगे हैं. इन चर्चों में पूर्व के साल में भारी भीड़ जमा होने की परंपरा को देखते हुए इस साल भी उसी के अनुरूप तैयारी की गयी है. उधर, क्रिसमस को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. क्रिसमस को लेकर बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है