अनियंत्रित बाइक से गिरकर चालक घायल

महेशपुर. रोलाग्राम गांव के समीप शुक्रवार को स्पीड ब्रेकर पर एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा.

By SANU KUMAR DUTTA | December 19, 2025 6:32 PM

महेशपुर. रोलाग्राम गांव के समीप शुक्रवार को स्पीड ब्रेकर पर एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा. इससे बाइक चालक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, महेशपुर- सुंदरपुर गांव निवासी हीरालाल राय रोलाग्राम गांव की ओर से बाइक में सवार होकर अपना घर सुंदरपुर गांव लौट रहा था. रोलाग्राम गांव के समीप नियम के बाहर ऊंचे स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर उसे घर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है