उपवास रख भक्तों ने की भगवान विष्णु की पूजा

उपवास रख भक्तों ने की भगवान विष्णु की पूजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2025 6:25 PM

संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय शिव पार्वती मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की. पंडित शम्भूनाथ झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन सम्पन्न कराया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की आराधना कर जीवन में सुख-शांति व अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अनंत चतुर्दशी व्रत का हिंदू धर्म में बहुत बड़ा महत्व है. इसे अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत में भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा होती है. भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है. इस दिन अनंत भगवान (भगवान विष्णु) की पूजा के पश्चात बाजू पर अनंत सूत्र बांधा जाता है. श्यामसुंदर भगत, नीतीश कुमार, अमित भगत सहित अन्य भक्त मौजूद थे. मौके पर श्यामसुंदर भगत, नीतीश कुमार, अमित भगत सहित अन्य भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है