आयोग के अध्यक्ष ने पहाड़िया महिलाओं से ली जानकारी

आयोग के अध्यक्ष ने पहाड़िया महिलाओं से ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2025 5:27 PM

संवाददाता, पाकुड़. झारखंड पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने आकांक्षी प्रखंड लिट्टीपाड़ा स्थित गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रस्ट के बोरा सिलाई केंद्र का जायजा लिया और कार्यरत पहाड़िया समुदाय की महिलाओं से उनके काम के बारे में जानकारी प्राप्त की. महिलाओं ने बताया कि वे प्रतिदिन 5,000 से 6,000 बोरे और महीने में 1 लाख से 1.5 लाख बोरे सिलती हैं. इन बोरों का उपयोग झारखंड के सभी 24 जिलों में डाकिया योजना के तहत चावल पैकेजिंग के लिए किया जाता है, जिससे महिलाओं को प्रतिमाह 6,000 से 7,000 रुपये की आय होती है. ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रूबी मालतो ने ट्रस्ट की स्थापना से लेकर वर्तमान तक का विवरण प्रस्तुत किया. निरीक्षण के दौरान, महिलाओं ने यह भी बताया कि कैसे वे बरबटी और बाजरा खरीदकर उसकी पैकेजिंग करती हैं और सरकार के पलाश ब्रांड के साथ जोड़ती हैं. अध्यक्ष सिंह ने डाकिया योजना के अंतर्गत पैकेजिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर पंचम राज्य वित्त आयोग के सदस्य हरीश्रर दयाल, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, बीडीओ संजय कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, बीपीओ मानिक दास समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है