सीएचसी में 10 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कुल 10 महिलाओं का निशुल्क बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2025 6:01 PM

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कुल 10 महिलाओं का निशुल्क बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. वहीं चिकित्सक डॉ मंजर आलम ने बताया कि सर्वप्रथम पंजीकरण कर मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके बाद 10 महिलाओं का निशुल्क बंध्याकरण ऑपरेशन पाकुड़ से पहुंचे डॉ पंकज कुमार विराजी के द्वारा किया गया. ऑपरेशन के उपरांत महिलाओं को सभी प्रकार के जरूरी दवा व अन्य सामग्री दी गयी. डॉ भरत भूषण ने बताया कि यहां नियमित रूप से बंध्याकरण किया जाता है. मौके पर डॉ गंगा शंकर साहा, डॉ प्रीतम कुमारी, एमपीडब्ल्यू प्रभात दास, बबीता कुमारी, नित्य कुमार पाल, अलख निरंजन, नागेश कुमार आदिमौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है