तेगुड़िया से पलासी होते हुए जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील

तेगुड़िया से पलासी होते हुए जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2025 6:32 PM

संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेगुड़िया, बलियापतरा तथा पलासी से होते हुए बंगाल सीमा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क का निर्माण लगभग 10 से 12 वर्ष पूर्व किया गया था. इसके बाद अब तक इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं कराया गया है. यह सड़क प्रखंड मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वर्तमान में यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है. वर्षा के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन और भी कठिन हो जाता है. सड़क की कुल लंबाई लगभग 4 से 5 किलोमीटर है. स्थानीय ग्रामीण सुमन कुनाई और ओमप्रकाश राय ने बताया कि सड़क की बदहाल स्थिति और उखड़े हुए पत्थरों के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी उस समय होती है जब इसी रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रतिदिन आना जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्हें दैनिक जरूरतों के लिए इसी रास्ते से आना जाना पड़ता है. महिलाओं को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया ले जाने का यही एकमात्र मार्ग है. ऐसे समय में जच्चा और बच्चा की सुरक्षा केवल ईश्वर भरोसे रह जाती है. यदि यह सड़क पुनः बनाई जाती है तो उमापहड़ी, बलियापतरा, जलघट्टा, पलासी, घोषपोखर और कमरपोखर जैसे गांवों के लोगों को यातायात के साथ-साथ अन्य सुविधाओं में भी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है