शिक्षक नयी पीढ़ी को गढ़ने वाले शिल्पकार: एसपी
पाकुड़ के डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी झारखंड जोन एच के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 150 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि एसपी निधि द्विवेदी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों को केवल किताबी ज्ञान देने के बजाय जीवन के पाठ भी सिखाने वाले शिल्पकार बताया और बच्चों के जीवन में रोशनी फैलाने वाले मशालची करार दिया। उन्होंने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और देश के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
संवाददाता, पाकुड़. डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी झारखंड जोन एच के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कुल 150 शिक्षकों ने भाग लिया. शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में एसपी निधि द्विवेदी उपस्थित रहीं. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आज हम सभी यहां एक महान कार्य में लगे हैं राष्ट्र के भविष्य का निर्माण. आप वे शिल्पकार हैं जो नयी पीढ़ी को गढ़ते हैं. आप केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन के पाठ भी सिखाते हैं और बेहतर इंसान बनाते हैं. आपकी भूमिका केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि आप बच्चों के जीवन में रोशनी लाने वाले मशालची हैं. उन्होंने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और देश के भविष्य के निर्माण के लिए शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
