दो लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य, लैंप्सों की तैयार हो रही सूची

जिले में धान की कटनी शुरू हो चुकी है और 15 दिसंबर से धान की खरीदारी भी शुरू की जाएगी। सहकारिता विभाग ने खरीदारी की तैयारियां पूरी कर ली हैं और किसानों की सुविधा के लिए विभिन्न लैंप्सों का चयन कर रहा है। इस बार जिले से 2 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 49,000 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य था, जिसमें 45,000 हेक्टेयर पर खेती हुई है। कृषि पदाधिकारी मृत्यunjय कुमार के अनुसार, उत्पादन का आंकड़ा अभी तैयार नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि पैदावार अच्छी होगी और किसानों को लाभ मिलेगा। खरीदारी झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के मानकों के अनुसार की जाएगी।

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2025 6:30 PM

जिले में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीदारी प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले भर में धान की कटनी शुरू हो गई है. किसान धान को काटकर अपने खेतों में सूखने के लिए छोड़ रहे हैं. जिले के कुछ स्थानों पर धान की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर, सहकारिता विभाग ने धान की खरीदारी को लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है. जिले भर में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू कर दी जाएगी. विभिन्न लैंप्सों के माध्यम से धान की खरीदारी की जाएगी. धान खरीदारी को लेकर झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की ओर से मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करके ही धान की खरीदारी की जाएगी. सहकारिता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार जिले भर से 2 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खालको ने बताया कि जिले में धान की कटनी समय से पहले हो गई है. इसे देखते हुए धान की खरीदारी की तैयारी जारी है. लैंप्सों में धान की खरीदारी इस प्रकार की जायेगी कि किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए लैंप्सों की सूची बनाई जा रही है. धान की खरीदारी 15 दिसंबर से शुरू करने का प्रयास है. बताया गया है कि जिले भर में 49,000 हेक्टेयर में धान की खेती करने का लक्ष्य था, जबकि कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 45,000 हेक्टेयर में धान की खेती हुई है. क्या कहते हैं पदाधिकारी धान के उत्पादन का अभी आंकड़ा तैयार नहीं हुआ है, लेकिन धान की कटनी शुरू हो चुकी है और इसका आंकड़ा जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा. 49,000 हेक्टेयर में से 45,000 हेक्टेयर में धान की खेती हुई है. उम्मीद है कि इस वर्ष पैदावार अच्छी होगी और किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा, यह विभाग का प्रयास है. मृत्युंजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है