उत्सृजी कला में बेहतर करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
, पाकुड़. अंशु कला केंद्र की ओर से जिलास्तरीय उत्सृजी कला प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
संवाददाता, पाकुड़. अंशु कला केंद्र की ओर से जिलास्तरीय उत्सृजी कला प्रतियोगिता हुई. इसमें ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल के संदीप सोरेन, अमन साह, संजना कुमारी, आर्या कुमारी, टुम्पा साहा, नम्रता कुमारी, काजल सोरेन ने शानदार प्रदर्शन कर चित्रांकन, फोटोग्राफी, हस्तलेखन में कुल 09 पुरस्कार अपने नाम किए. पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को विद्यालय प्रांगण में हुई. संचालन अंशु कला केंद्र के निदेशक सुरजीत कुमार घोष, शिक्षक सब्यसाची गोस्वामी एवं कला अध्यापिका सुष्मिता मंडल ने किया. बच्चों ने चित्रांकन के विभिन्न वर्गों में अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का परिचय दिया. प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को ट्राफी, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. अंशु कला केंद्र के निदेशक सुरजीत कुमार घोष ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि जगाना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना था. चित्रांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के बनाये चित्रों को 19 नवंबर से देवघर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जायेगा. निदेशक मनोज भगत ने अंशु कला केंद्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
