छात्रों ने केकेएम कॉलेज की समस्याओं पर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पाकुड़. आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के छात्रों ने गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात कर केकेएम कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधि, पाकुड़. आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के छात्रों ने गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से मुलाकात कर केकेएम कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में प्रशासनिक भवन व पुस्तकालय का नामकरण स्वर्गीय पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ सुधीर हेंब्रम के नाम पर रखने की अपील की. महाविद्यालय में स्नातकोत्तर, वाणिज्य संकाय, भूगोल समेत अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की गयी. मिनी पुस्तकालय का निर्माण करवाने, महाविद्यालय परिसर में जेपीएससी छात्रावास का निर्माण कराने, बीएड छात्रावास का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया है. छात्रावास के छात्रों ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री को केकेएम कॉलेज में बीएड की पढ़ाई जारी रखने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. मौके पर वरिष्ठ छात्र नायिका शिवानी मुर्मू, उप छात्र नायिका पिंकी मरांडी, कमल मुर्मू, नवीन हांसदा, सुरेश मुर्मू, शर्मिला सोरेन, शीला हांसदा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
