विद्यार्थियों ने योगाभ्यास कर मनाया योग दिवस

पाकुड़िया. प्रखंड के अलग-अलग स्थानों में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2025 5:37 PM

पाकुड़िया. प्रखंड के अलग-अलग स्थानों में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. पाकुड़िया हाइस्कूल मैदान में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के नेतृत्व में कर्मियों सहित विद्यार्थी ने योगाभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. वहीं सरस्वती शिशु मंदिर में करें योग, रहे निरोग के मूल मंत्र के साथ योग दिवस मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष भुवनेश्वर नाथ ओझा, सचिव अमर प्रसाद भगत, प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन किया. विद्यालय के योग प्रमुख जागीर सोरेन ने भैया-बहनों को सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है