मैट्रिक व इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी
उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. 16 से 20 जनवरी तक हो रहे प्री-टेस्ट में कदाचारमुक्त व अनुशासित परीक्षा पर जोर दिया.
पाकुड़. आगामी मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारी को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने परख टेस्ट योजना के अंतर्गत प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है. यह परीक्षा 16 जनवरी से 20 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जा रही है. कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा दी. वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में भौतिकी, इतिहास, अकाउंटेंसी तथा द्वितीय पाली में हिंदी, अंग्रेजी, भाषा एवं कोर विषयों की परीक्षा दी. इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने मध्य विद्यालय धनुषपूजा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा से जुड़ी तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं वीक्षकों को कदाचारमुक्त, पारदर्शी एवं अनुशासित परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें आत्मविश्वास, धैर्य एवं सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि यह प्री-बोर्ड परीक्षा छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा से पूर्व स्वयं को परखने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा कक्षों, बैठने की व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण, पर्यवेक्षण प्रणाली एवं समय- प्रबंधन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा को फाइनल बोर्ड परीक्षा के समान वातावरण में आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों में समय प्रबंधन, अनुशासन एवं वास्तविक परीक्षा अनुभव विकसित करना है. प्रश्नपत्र बोर्ड पैटर्न के अनुरूप विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की विशेष टीम द्वारा तैयार किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
