लौह पुरुष के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र भक्ति को बनायें सशक्त : डॉ संजय

पाकुड़ नगर. राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को पाकुड़ बीएड कॉलेज की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | October 31, 2025 6:54 PM

पाकुड़ नगर. राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुक्रवार को पाकुड़ बीएड कॉलेज की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम गांधी चौक, पाकुड़ से प्रारंभ होकर कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ संजय कुमार, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर राष्ट्रीय एकता के नारे लगाए और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया. दौड़ के माध्यम से यह संदेश दिया कि देश की प्रगति, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द में ही सच्ची एकता निहित है. समापन के अवसर पर प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने में जो भूमिका निभाई, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में जिम्मेदार नागरिक तैयार करने का माध्यम भी है. प्राचार्य ने छात्रों से अपील की कि वे देश की एकता और सामाजिक सद्भाव के लिए सदैव समर्पित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है