तेज रफ्तार बाइक टकरायी, दुर्घटना में दो गंभीर घायल
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सोनाधनी गांव के पास बुधवार शाम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दुर्घटना में बरहेट के गब्रियल मुर्मू (24) और प्रधान मुर्मू (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लिट्टीपाड़ा से अपने घर बरहेट लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल गड्ढे के कारण असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टर दानिस ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया।
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-धरमपुर मुख्य सड़क पर सोनाधनी गांव के समीप बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बरहेट थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ गांव निवासी गब्रियल मुर्मू (24) और प्रधान मुर्मू (22), लिट्टीपाड़ा से अपने घर बरहेट लौट रहे थे कि सोनाधनी गांव के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल गड्ढे के कारण असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में मोटरसाइकिल में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी लिट्टीपाड़ा लाया गया, जहां डॉक्टर दानिस ने उनका प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
