लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का एसपी ने दिया निर्देश
ओपी में लंबित कांडों की भी विस्तृत समीक्षा की गयी. लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने के लिए ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया.
पाकुड़. एसपी निधि द्विवेदी ने शुक्रवार को मालपहाड़ी ओपी थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों का गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं की जानकारी ली. एसपी ने निरीक्षण के दौरान ओपी परिसर, भवन की साफ-सफाई, सिरिस्ता अभिलेखों यथा दागी पंजी, प्राथमिकी पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, अपराध निर्देशिका पंजी, खतियान पंजी, गिरफ्तारी पंजी के रखरखाव व संधारण की जांच की. रखरखाव संतोषजनक पाया गया. ओपी में लंबित कांडों की भी विस्तृत समीक्षा की गयी. लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने के लिए ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया. मौके पर एसपी ने डायरी को अद्यतन करने, अपराध पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखने और पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि साल में एक बार थाना का निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के दौरान एक साल के दौरान दर्ज हुए कांडों की जांच की गयी. थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ पब्लिक के बेहतर संबंध पर ज्यादा काम करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
