सामाजिक कार्यकर्ता ने मरीज के लिए किया रक्तदान

पाकुड़. सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के लिए मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता अमित दास ने रक्तदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2025 5:29 PM

संवाददाता, पाकुड़. सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के लिए मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता अमित दास ने रक्तदान किया. रक्तदाता अमित दास ने बताया कि अमड़ापाड़ा की एक महिला का इलाज सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान उन्हें ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ी. इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैं तुरंत तैयार हो गया. महिला के इलाज में मदद के लिए ब्लड बैंक में रक्तदान किया. बताया कि वह अब तक पांच बार रक्तदान कर चुके हैं. रक्तदान एक महादान है. इस कार्य में सबको आगे रहना चाहिए, ताकि लोगों की जान की रक्षा की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है