समाजसेवी अजहर इस्लाम ने शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

पाकुड़. झारखंड आंदोलन के प्रणेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर पाकुड़ के समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2025 5:10 PM

संवाददाता, पाकुड़. झारखंड आंदोलन के प्रणेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर पाकुड़ के समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इसे लेकर मंगलवार को अरहम हाउस में शोकसभा आयोजित की गयी, जिसमें भाजपा नेता हिसाब राय, अनिकेत गोस्वामी, सुनील साहा, अजहरुल शेख, नेस्तारुल शेख, महबूब शेख सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए. शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने गुरुजी के योगदान और संघर्षों को याद याद किया और उन्हें झारखंड की आत्मा और जन-आंदोलनों की पहचान बताया. अजहर इस्लाम ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन न केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व थे, बल्कि वे झारखंड के सामाजिक और सांस्कृतिक आंदोलन के प्रतीक भी थे. उनका संपूर्ण जीवन आदिवासियों, वंचितों और श्रमिकों के हक की लड़ाई में बीता. उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण के लिए जिस प्रकार की तपस्या और संघर्ष किया, वह इतिहास में अमर रहेगा. आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और आदर्श हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. हम सभी झारखंडवासियों के लिए यह अपूरणीय क्षति है. श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी लोगों ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है