महेशपुर विस में छह बूथों का नये सिरे से किया जायेगा गठन
पाकुड़ नगर. एसआइआर-2026 के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर सोमवार को बैठक हुई.
पाकुड़ नगर. एसआइआर-2026 के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर सोमवार को बैठक हुई. अध्यक्षता महेशपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसी अजय सिंह बड़ाईक ने की. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बताया गया कि जिन मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता दर्ज हैं, वहां मतदाताओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए नये मतदान केंद्रों का गठन किया जा रहा है. महेशपुर प्रखंड में ऐसे 06 मतदान केंद्रों की पहचान की गई है, जिनका युक्तिकरण आवश्यक पाया गया है. वहीं, जर्जर भवनों में संचालित मतदान केंद्रों को सुरक्षित एवं उपयुक्त भवनों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है. मतदान केंद्र युक्तिकरण प्रस्ताव की छायाप्रति सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
