महिला से सामूहिक दुष्कर्म के सात आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश

25 नवंबर को मालीपाड़ा स्थित आम बगान में 35 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। महिला के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सभी मालीपाड़ा गांव के निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बाबूधन हांसदा, गेनू हांसदा, रामभिठा मरांडी, फ्रांसिस हांसदा, कालिदास सोरेन, गड़ा मांझी और बाबूजी हेंब्रम शामिल हैं। पुलिस ने महिला को रेस्क्यू कर मेडिकल कराया। घटना में महिला का मोबाइल, एटीएम कार्ड व नकद भी छीन लिए गए थे। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा। इस कार्रवाई में पुलिस और शस्त्र बल की टीमें शामिल थीं।

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2025 6:02 PM

25 नवंबर की घटना, 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा स्थित आम बगान में घूमने गयी 35 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बाबूधन हांसदा उर्फ चटनी (19), गेनू हांसदा उर्फ छूछा (20), रामभिठा मरांडी (19), फ्रांसिस हांसदा उर्फ रोगोस (24), कालिदास सोरेन (18), गड़ा मांझी (20) और बाबूजी हेंब्रम (18) शामिल हैं. सभी आरोपी मालीपाड़ा गांव के ही निवासी हैं. एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार रात महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल टीम ने महिला को रेस्क्यू किया और घटनास्थल से एक युवक को पकड़ लिया. पीड़िता का मेडिकल कराया गया. महिला ने बयान में बताया कि 25 नवंबर की शाम वह आम बगान घूमने गई थी, जहां आठ से 10 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड व नकदी भी छीन ली. महिला के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एसआइटी गठित की गयी. टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी और शस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है