अमड़ापाड़ा कोल माइंस में हुई फायरिंग को लेकर एसडीपीओ ने की जांच, प्राथमिकी दर्ज

अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचुवाड़ा सेंट्रल कोल माइंस एरिया में हुई फायरिंग को लेकर एसडीपीओ ने विजय कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर सिक्योरिटी गार्ड से घटना की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 6:19 PM

संवाददाता, पाकुड़ अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचुवाड़ा सेंट्रल कोल माइंस एरिया में हुई फायरिंग को लेकर एसडीपीओ ने गुरुवार को मामले की जांच की. एसडीपीओ विजय कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर सिक्योरिटी गार्ड से घटना की जानकारी ली. इस दौरान अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनिल गुप्ता सहित पुलिस बल मौजूद थे. घटना को लेकर एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को करीब 11 बजे बिना तिरपाल वाले कोयला लोड हाइवा को रोका गया था. इससे बड़ी संख्या में कोयला लोड हाइवा का जाम लग गया था. इस दौरान चालकों और गार्ड में बहस होने लगी. हल्ला सुनकर और गार्ड आ गए, जिससे चालकों और गार्ड में झड़प की स्थिति हो गयी. ऐसे में एक गार्ड द्वारा अपनी हिफाजत में दो राउंड फायरिंग की गयी. मामले को लेकर जांच की जा रही है. मालूम हो कि बुधवार को चालकों और गार्ड में हुई झड़प के बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गयी थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. सभी कोयला लोड हाइवा को जाने दिया गया. घटना को लेकर कोल कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील पंडित द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. उल्लेख है कि कोयला को तिरपाल से ढके बिना कई हाइवा परिवहन कर रहे थे, जिन्हें सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोका गया. कहा गया कि जिसपर तिरपाल नहीं है, उसे तिरपाल से ढकिए लेकिन चालकों ने तिरपाल से नहीं ढका. इस बीच सुबह 11 बजे से लगा जाम शाम 5 बजे तक जारी रहा. इसको लेकर चालकों और गार्ड में विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच हुई झड़प को बढ़ता देख गार्ड ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को रोका और घटना की जानकारी पुलिस को दी. आवेदन के आधार पर घटना को लेकर अज्ञात चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version