एनिमिया जांच शिविर में स्कूली छात्राओं की हुई जांच
पाकुड़ में एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह (15-21 दिसंबर 2025) के तहत शहरी क्षेत्रों में टी-4 कैंप आयोजित किए गए, जहां किशोरों, महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच कर एनीमिया की पहचान व उपचार किया गया। तांतीपाड़ा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित कैंप का जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. एसके झा, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक और लोक स्वास्थ्य प्रबंधक ने निरीक्षण किया और कार्यक्रम को प्रभावी संचालन के निर्देश दिए। टीकाकरण दिवस एवं अर्बन हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे के अवसर पर आयरन युक्त आहार, हरी सब्जियों के सेवन और जरूरी परहेज के बारे में जागरुकता भी बढ़ाई गई। सप्ताह भर विशेष कैंपों के माध्यम से एनीमिया जांच, उपचार और परामर्श की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
संवाददाता, पाकुड़. एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह के अंतर्गत शहरी क्षेत्र पाकुड़ में विद्यालयों एवं समुदाय स्तर पर टी-4 कैंप का आयोजन किया गया. बुधवार को तांतीपाड़ा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित इस टी-4 कैंप का जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. एसके झा, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा और लोक स्वास्थ्य प्रबंधक फहीम अख्तर ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कार्यक्रम को प्रभावी और सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये. इन कैंपों के माध्यम से किशोर-किशोरियों एवं महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच कर एनीमिया की समय रहते पहचान और उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण दिवस एवं अर्बन हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे के अवसर पर लाभार्थियों को संतुलित एवं आयरन युक्त आहार, हरी साग-सब्जियों के सेवन तथा आवश्यक परहेज के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. मालूम हो कि झारखंड राज्य में एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह का आयोजन 15 से 21 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है. इसके अंतर्गत पाकुड़ जिले में सप्ताह भर विद्यालयों एवं समुदाय स्तर पर विशेष कैंप आयोजित कर एनीमिया की जांच, उपचार एवं परामर्श की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
